Shoaib Akhtar, also known as the Rawalpindi Express, has been vocal on various aspects of the gentlemen's game. The former Pakistani pacer often shares his views on his official YouTube channel and took out some time to interact with his fans via a Q/A session on Twitter.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनको पूरी दुनिया के क्रिकेटर बड़े सम्मान के साथ देखते हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर जब अख्तर से एक फैन ने सवाल पूछा तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया।
#ShoaibAkhtar #MSDhoni #Indianfan